मोहर्रम के मद्देनजर पचम्बा थाना में हुई शांति समिति की बैठक, सरकार के आदेश से कराया अवगत
थाना प्रभारी ने लोगों से की संप्रदायिक सोहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील


गिरिडीह। मुहर्रम पर्व को देखते हुए पचम्बा थाना परिसर में थाना प्रभारी राजीव कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में दोनों समुदाय के सक्रिय सदस्यों के अलावे स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक के दौरान मोहर्रम के आयोजन से जुड़े कई अहम विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान निर्माणाधीन सड़कों को मोरम से समतल करने, जिन स्थानों पर विद्युत पोल हैं लेकिन लाइटें नहीं जल रही हैं, उनकी मरम्मत कराने, तथा अन्य जरूरी तैयारियों को लेकर सुझाव और निर्णय लिए गए। इस दौरान दोनों संप्रदाय के लोगों ने अपने-अपने विचार रखे, जिसे ध्यानपूर्वक सुनकर थाना प्रभारी ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से मुहर्रम मनाने की अपील की।
्इस मौके पर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने कहा कि सभी को आपसी सौहार्द और संयम के साथ पर्व मनाना चाहिए। किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक गतिविधि या सूचना की स्थिति में तुरंत नजदीकी थाना से संपर्क करें, या आवश्यकता होने पर सीधे उनके मोबाइल नंबर पर भी कॉल कर सकते है।

Comments are closed.