Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

मोहनपुर में आयोजित सात दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर का मंत्री ने किया उद्घाटन

कहा ऐसे शिविर के आयोजन से अंतिम व्यक्ति को होगा लाभ

30

गिरिडीह। सामाजिक दायित्व और जनसेवा की भावना को साकार करते हुए बोकारो ओल्ड जेवियरियंस एलुमनी ट्रस्ट द्वारा बुधवार को टुंडी रोड स्थित मोहनपुर में श्री दुर्गा माता शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में सात दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन झारखंड सरकार के शहरी विकास, युवा, पर्यटन एवं उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार, झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने विधिवत् रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सात दिनों तक चलने वाले इस शिविर में शंकर नेत्रालय के नेत्र चिकित्स डॉ. उज्ज्वल सिन्हा के नेतृत्व में आई टीम सेवा देगी।

शिविर को सबोधित करते हुए मंत्री सुदिव्य कुमार ने बोकारो ओल्ड जेवियरियंस एलुमनी ट्रस्ट और शंकर नेत्रालय की इस संयुक्त पहल की सराहना करते हुए कहा कि, “स्वास्थ्य सेवा प्रत्येक नागरिक का मूल अधिकार है, और जब समाज स्वयं आगे बढ़कर इसे साकार करता है, तो वह एक नई सामाजिक चेतना की शुरुआत होती है।” उन्होंने ऐसे शिविरों को समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचने वाला वास्तविक विकास कहा।

शिविर के प्रमुख संयोजक व बोकारो ओल्ड जेवियरियंस एलुमनी ट्रस्ट के संस्थापक अरविन्द चोपड़ा ने ट्रस्ट की सामाजिक यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बोक्सा केवल एक संस्था नहीं, बल्कि एक जनआंदोलन है, जो शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में लगातार सक्रिय है। कहा कि यह शिविर शंकर नेत्रालय के सहयोग से आयोजित किया गया है, ताकि दूरदराज़ के ग्रामीणों को बेहतर नेत्र चिकित्सा सुलभ हो सके।

मौके पर शंकर नेत्रालय के ट्रस्टी मेहर चंद लंका, ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष तेज बहादुर सिंह, कोषाध्यक्ष अमरदीप के अलावे ट्रस्ट के समर्पित सदस्य अपूर्व, अनमोल, गादी श्रीरामपुर के मुखिया प्रतिनिधि सुनील सिंह, महेश शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।

Comments are closed.