Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

मुर्गी फार्म के बगल में बने गहरे गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत – फार्म संचालक पर लापरवाही का आरोप

बिरनी के पंदनाकला गाँव की घटना, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

267

गिरिडीह : बिरनी प्रखंड के पंदनाकला गाँव में मुर्गी फार्म के बगल में बने गहरे पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चे का नाम आनंद यादव (उम्र 10 वर्ष), पिता – विसन यादव है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह गड्ढा सरिया के एक मुर्गी व्यवसायी के फार्म में मिट्टी भरने के लिए खोदा गया था। पिछले कई दिनों से जारी बारिश के कारण गड्ढे में पानी भर गया था, लेकिन फार्म प्रबंधन द्वारा वहां किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी। यह घटना फार्म संचालक की घोर लापरवाही को दर्शाता है।

बिरनी के पंदनाकला गाँव की घटना, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
बिरनी के पंदनाकला गाँव की घटना, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

 

घटना की जानकारी मिलते ही गाँव में भारी आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों की सूचना पर बिरनी प्रमुख रामू बैठा, पूर्व प्रमुख सिताराम सिंह, भाकपा माले नेता इम्तियाज अली, रामसहाय यादव, मुंशी विश्वकर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और घटना की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की माँग की।

sawad sansar

सूचना पाकर बिरनी अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा बिरनी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

घटनास्थल पर मुखिया मुकेश यादव, पवन यादव, रामदेव बैठा, जितेन्द्र यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने फार्म संचालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की माँग करते हुए प्रशासन से आग्रह किया कि ऐसी लापरवाहियों पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।

Comments are closed.