मुख्यमंत्री द्वारा पेंशन व स्वास्थ्य बीमा को लेकर किए गए घोषणा से अधिवक्ताओं में हर्ष
अधिवक्ता संघ ने मुख्यमंत्री के इस पहल की की सराहना, 9 सितंबर को सदर विधायक का करेंगे अभिनंदन
गिरिडीह। झारखंड की हेमंत सरकार के द्वारा 6 सितंबर को अधिवक्ताओं के हित को देखते हुए कई अहम फैसले लिए गए है। जिसमें नए अधिवक्ताओं को प्रतिमा पांच हजार बतौर प्रोत्साहन राशि व सेवानिवृत अधिवक्ताओं को पेंशन की सुविधा के साथ साथ अधिवक्ताआंे के लिए पांच लाख तक का हेल्थ इंश्योरेंस देने की घोषणा की गई है। जिससे राज्यभर के अधिवक्ताओं के साथ साथ गिरिडीह के अधिवक्ताओं में भी काफी हर्ष है। अधिवक्ता विभिन्न माध्यमों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद दे रहे है।
गिरिडीह जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने भी मुख्यमंत्री द्वारा किए गए घोषणा की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार के द्वारा की गई यह पहल बहुत ही सराहनीय है। यह सिर्फ गिरिडीह के अधिवक्ताओं के लिए नहीं बल्कि पूरे राज्य भर के अधिवक्ताओं के हित के लिए है और इसका पुरजोर स्वागत किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी इसके लिए बधाई के पात्र है। वे काफी दिनों से इस योजना को धरातल पर लाने के लिए प्रयासरत थे और अंततः मुख्यमंत्री द्वारा इसकी घोषणा किए जाने से सुखद अनुभूति प्राप्त हो रही है। कहा कि आगामी 9 सितंबर को दोपहर तीन बजे अधिवक्ता संघ भवन में सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू का अभिनंदन समारोह किया जायेगा।
Comments are closed.