मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत लोगों को द्वारिका-सोमनाथ तीर्थ के लिए किया गया रवाना
गिरिडीह। झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, पर्यटन विभाग के सौजन्य से संचालित मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत मंगलवार को ज़िले के बीपीएल श्रेणी के तीर्थयात्रियों को द्वारिका-सोमनाथ तीर्थ दर्शन के लिए भेजा गया। मंगलवार को समाहरणालय गिरिडीह से हटिया स्टेशन के लिए तीर्थयात्रियों को बस से रवाना किया गया। इस दौरान 23 जुलाई से 30 जुलाई तक तीर्थ दर्शन के लिए पर्यटन विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने हरी झंडी दिखाकर तीर्थयात्रियों के बस को हटिया स्टेशन के लिए रवाना किया। मौके पर ज़िला पर्यटन विशेषज्ञ मुस्तहिब खान के अलावे कई कार्यालय कर्मी मौजूद थे।
Comments are closed.