Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को लेकर बस स्टैंड में खुला सहायता-सह-जागरूकता केंद्र

डीटीओ ने प्रचार प्रसार हेतु जागरूकता रथ को किया रवाना

338

गिरिडीह। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर जिले में संचालित मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को बस स्टैंड  के यात्री शेड में सहायता सह जागरूकता केन्द्र खोला गया। केन्द्र के माध्यम से जिले के योग्य लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का लाभ दिलाने को लेकर जानकारी उपलब्ध कराई जायेंगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के प्रचार हेतु जागरूकता रथ को जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी के द्वारा रवाना किया गया। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना की जानकारी दी जा सकें। इसके अलावा परिवहन विभाग द्वारा योजना के व्यापक जागरूकता को लेकर लोगों के बीच पंपलेट का वितरण किया जा रहा है।

बताया गया कि झारखंड सरकार के द्वारा राज्य के वंचितों, छात्र छात्राओं, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों को बस भाड़ा में शत प्रतिशत रियायत देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना शुरू की गई है। ग्राम गाड़ी योजना से आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। सरकार की इन योजना का उद्देश्य गांवों से प्रखंड, जिला मुख्यालय एवं शहर तक आवागमन की सुविधा बहाल करना है। इससे गांव के किसान, मजदूर छात्र-छात्राओं को शहर तक आने में सुविधा होगी। छात्रों के लिए स्कूल-कालेज, किसानों के लिए बाजार और मरीजों के लिए अस्पताल तक पहुंचना सुलभ होगा।

Comments are closed.