मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत उपभोक्तओं को मिलेगा बिल माफ का प्रमाण पत्र
गुरुवार को नगर भवन में होगा प्रमाण पत्र का वितरण, सदर विधायक करेंगे उद्घाटन
गिरिडीह। मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के अंतर्गत झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के द्वारा जिन घरेलु उपभोक्ताओं विद्युत विपत्र माफ हुआ है, उन उपभोक्ताओं को बिजली बिल माफी प्रमाण पत्र दिया जायेगा। इस बाबत शहरी क्षेत्र के विद्युत सहायक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए गुरुवार को नगर भवन में सुबह 10 बजे से बिजली बिल माफी प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा। बताया की सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू स्वयं मुख्यमंत्री के इस योजना का लाभ स्वरूप उपभोक्ताओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण कर शिविर का उद्घाटन करेंगे।
इधर विद्युत आपूर्ति दक्षिणी प्रमंडल के विद्युत कार्यपालक अभियंता मृणाल गौतम ने बताया कि जिन घरेलु उपभोक्ताओं का बिद्युत विपत्र माफ़ हुआ है उन्हें बिजली बिल माफ़ी प्रमाण पत्र देने के लिए क्षेत्रवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बताया कि बेंगाबाद ब्लॉक में 03 अक्टूबर को शिविर लगाया जायेगा। वहीं 04 अक्टूबर को सिरसिया ब्लॉक में तथा 05 अक्टूबर को गांडेय प्रखंड कार्यालय शिविर लगाकर प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा।
Comments are closed.