माल्डा उच्च विद्यालय में चाहरदिवारी नहीं होने से लगा रहता है असामाजिक तत्वों का जमावड़ा
शराब पीकर विद्यालय प्रांगण में तोड़ देते है बोतल, प्रधानाध्यापक सहित छात्रों ने लगाई गुहार

गिरिडीह। गावां प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय माल्डा में चाहरदिवारी नहीं रहने के कारण असामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है। शाम होते ही जुआड़ियों व शराबियों को अड्डा बन जाता है। जो शराब पीकर विद्यालय के प्रांगण में ही शराब के बोतल को फोड़ देते हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
प्रभारी प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार पांडेय ने स्थानीय प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही हो एवं संबंधित शिक्षा विभाग एवं उपायुक्त विद्यालय में चाहरदिवारी बनवाने का कार्य कराए।
वहीं विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं ने कहा कि हम लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं। विद्यालय में शराब का बोतल फेंका हुआ रहता है, जो कि हम लोग को सुबह सुबह साफ करना पड़ता है।


विद्यार्थियों ने भी प्रशासन से असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग करने के साथ ही विद्यालय का चाहरदिवारी निर्माण कराने की गुहार लगाई है। छात्र-छात्राओं ने कहा कि शराबियों के द्वारा तंबाकू सिगरेट शराब का सेवन कर पूरे विद्यालय परिसर को गंदा किया जाता है जिससे हम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है वह विद्यालय परिवेश का माहौल दूषित होता है
इधर मामले को लेकर गांवा थाना इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने कहा कि मामला गंभीर है और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
