माले के स्थापना दिवस पर पपरवाटांड़ में कार्यालय का हुआ उद्घाटन
माले के संस्थापक चारु मजूमदार सहित अन्य शहीदों किया याद, दी श्रद्धांजली


गिरिडीह। भाकपा माले के स्थापना दिवस पर माले के संस्थापक चारु मजूमदार को याद करने के साथ ही पपरवाटांड़ में भाकपा-माले कार्यालय जीर्णाेद्धार का उद्धघाटन अंसगठित मजदूर मोर्चा के कॉमरेड मदन साहू द्वारा विधिवत् रूप से किया गया। भाकपा-माले के जन संगठन के रूप में सम्बद्ध कोयला कामगार यूनियन के लिए यह कार्यालय आवंटित किया गया है। इस दौरान पार्टी के किसान नेता हुबलाल राय ने पार्टी का झंडोत्तोलन किया। वहीं शहीद कॉमरेड चारू मजूमदार, विनोद मिश्रा, एके राय, गुरूदास चटर्जी, महेन्द्र सिंह, इब्नुल हसन बसरू, बिष्णु कांत झा की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजली दी।
मौके पर पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य कॉमरेड उस्मान अंसारी, जिला कमेटी सदस्य शंकर पाण्डेय, राजेश सिन्हा, कन्हैया पाण्डेय, महताब अली मिर्जा और गाण्डेय से सलामत अंसारी, हिमांशु शेखर सिंह, बेंगाबाद से रामलाल मुर्मू, भीखन अंसारी, गिरिडीह सदर प्रखंड से लखन कोल्ह, भीम कोल्ह, राजकुमार राय, दिलीप राय, पप्पू सिंह, गुलाब कोल्ह, किशोर राय, मसूदन कोल्ह, मनोहर ठाकुर, गिरिडीह नगर कमेटी से तबारक खान, एकराम अंसारी, कन्हैया सिंह नौसाद आलम सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments are closed.