Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

माले के बुलावे पर काफी संख्या में बिजली उपभोक्ता पहुंचे डांड़ीडीह बिजली ऑफिस, समस्याओं से कराया अवगत

जनता को सताने वाले विभाग के खिलाफ माले करेगा चरणवद्ध आंदोलन: राजेश सिन्हा

49

गिरिडीह। बिजली विभाग के डांड़ीडीह स्थित ऑफिस में माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा के बुलावे पर करीब एक सौ लोगों की संख्या में बिजली उपभोक्ता अपने बिजली बिल को माफ कराने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान सभी लोगों के आवेदन लेने के बाद राजेश सिन्हा के नेतृत्व में माले के प्रतिनिधि मंडल में शांमिल अजहर अंसारी, नौशाद चुन्नू, एकराम, आलम राजा ने बिजली विभाग के जीएम महाप्रबंधन प्रदोष कुमार से भी भेट कर वार्ता की।

श्री सिन्हा ने कहा कि पिछली बार लगभग 250 आवेदन दिया गया था जिसमें करीब सौ की संख्या में उपभोक्ता का बिल माफ किया गया है। जबकि अन्य बचे हुए आवेदन पर भी कार्य करने को कहा गया है। श्री सिन्हा ने कहा कि पिछले आवेदन पर काम हुआ है आगे भी कार्य होगा। उन्होंने शास्त्री नगर, बौसीडीह और शीतलपुर का पोल हटा कर रेलवे पोल लगाने की मांग की। जबकि शीतलपुर व बक्सीडीह में एक घर में बिजली पोल लगा है उसको घर से अलग करने की मांग की।

माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि बिजली विभाग हो या कोई भी सरकारी विभाग हो सभी विभागों में जनता के लिए कार्य कर रहा है। कहा कि भविष्य में सभी विभाग में आंदोलन के जरिए जनता का काम करवाएंगे।

Comments are closed.