माले के पूर्व नेता राजेश यादव ने जयराम महतो की पार्टी जेबीकेएसएस से दिया इस्तिफा
गांडेय विधानसभा से टिकट नही मिलने से नारात थे राजेश यादव, जेबीकेएसएस की कार्यशैली पर उठाए सवाल


गिरिडीह। गांडेय विधानसभा से दो बार चुनाव लड़ चुके माले के पूर्व नेता राजेश यादव ने जेबीकेएसएस से इस्तिफा दे दिया है। जेबीकेएसएस से टिकट नही मिलने से नाराज राजेश यादव ने मंगलवार को जेबीकेएसएस के केन्द्रीय अध्यक्ष जयराम कुमार महतो को पत्र लिखकर अपना इस्तिफा दे दिया है। राजेश यादव ने पत्र के माध्यम से कहा है कि उन्होंने अपने समर्थकों संग विगत 10 सितंबर को मधुबन में जेबीकेएसएस में शामिल होने का ऐलान किया था। लेकिन, जेबीकेएसएस में घोर व्यक्तिवादी कार्यशैली के कारण झारखंड के नवनिर्माण की लड़ाई की कोई प्रतिबद्धता नहीं दिख रही है। जिसे देखते हुए ज्ेबीकेएसएस में शामिल होने के उक्त मौखिक ऐलान को वापस लेने की बात कही।
इस दौरान उन्होंने जयराम महतो से सवाल करते हुए कहा कि जब उम्मीदवार चयन को लेकर एक मापदंड निर्धारित किया गया था और उम्मीदवारी का फॉर्म भरने वाले को ही टिकट देने की बात कही गई थी तो फिर गांडेय विधानसभा से बिना फार्म भरे व्यक्ति को किस आधार पर प्रत्याशी बनाया गया है। उम्मीदवारी को लेकर सोशल मीडिया पर कई सर्वे में अव्वल रहने वालों को भी प्रत्याशी बनाने से क्यों परहेज किया गया है। कहा कि चुनाव के दौरान मनमाने तरीके से ही प्रत्याशी बनाना और फॉर्म के नाम पर लाखों की उगाही कर लेना कहां तक उचित है। इस दौरान उन्होंने प्रत्याशी फॉर्म के नाम पर उनसे लिए गए 5100रूपये वापस करने की मांग की।
इधर शुत्रों की माने तो जल्द ही राजेश यादव अपने पूराने घर माले में वापसी कर सकते है। साथ ही गांडेय विधानसभा से उनके चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही है।

Comments are closed.