Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

मायुमं व मारवाड़ी सम्मेलन ने विश्वनाथ नर्सिंग होम में लगाया वृहत रक्तदान शिविर

संस्थान के लोगों ने पूरे उत्साह के साथ किया रक्तदान, 75 यूनिट हुआ रक्त संग्रह मायुमं के पूर्व अध्यक्ष बांके बिहारी शर्मा ने पूरे परिवार के साथ किया रक्तदान

465

गिरिडीह। सदर अस्पताल में रेडक्रॉस द्वारा संचालित एक मात्र ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए जिला मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच व श्री विश्वनाथ नर्सिंग होम ने शुक्रवार को विश्वनाथ नर्सिंग होम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें शिविर में संस्थान से जुड़े लोगों के अलावे अन्य लोगों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया और रक्तदान किया। शिविर की शुरूआत सीए संजय शर्मा रक्तदान कर की।

 

इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष रहे बांके बिहारी शर्मा ने अपने शादी के 21वें सालगिराह के मौके पर पूरे परिवार के साथ रक्तदान किया। इस क्रम में उनकी पत्नी रूपा शर्मा, बेटा किशन शर्मा व बेटी शगुन शर्मा ने एक साथ रक्तदान किया और लोगों से भी विशेष अवसर पर रक्तदान करने की अपील की।

शिविर के दौरान बतौर मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा, रेडक्रॉस सोसाइटी गिरिडीह के चैयरमेन अरविन्द कुमार, सेक्रेटरी विवेश जालान, पूर्व चैयरमेन मदन विश्वकर्मा, पूर्व सेक्रेटरी राकेश मोदी, पूर्व वाइस चैयरमेन डॉ तारकनाथ देव, ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ सोहेल, शिविर के संयोजक डॉ सज्जन ढोकानिया सहित अन्य अतिथियों ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने के साथ ही मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

शिविर को सफल बनाने में जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सीए श्रवण केडिया, महामंत्री दिनेश खेतान, युवा मंच के अध्यक्ष राहुल केडिया, सचिव अंकित सरावगी, संजय भूदोलिया, मुकेश जालान, दीपक मोदी, संजय शर्मा, अमित बसईवाला सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य लगे हुए थे।

Comments are closed.