Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

मायुमं प्रेरणा शाखा की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन, दिलाई गई शपथ

समारोह में जन सेवा से जुड़े कई प्रकल्पों का किया गया लोकार्पण

307

गिरिडीह। मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह प्रेरणा शाखा द्वारा गोयनका धर्मशाला में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शाखा के नई कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया। इस दौरान शाखा की नई कार्यकारिणी में निवर्तमान अध्यक्ष का दायित्व संभाल रही सोनू चौधरी को एक बार फिर दायित्व देते हुए अध्यक्ष की शपथ दिलाई गई। वहीं उपाध्यक्ष पूजा बालासिया, सचिव बरखा बालासिया, कोषाध्यक्ष स्वीटी अग्रवाल के साथ नई कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को भी शपथ ग्रहण कराया गया। समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मारवाड़ी सम्मेलन गिरिडीह के अध्यक्ष श्रवण केडिया, विशिष्ट अतिथि राजेश जालान, उषा खंडेलवाल, विभूति रंजना, शाखा की प्रदेश उपाध्यक्ष रिया अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान शाखा की ओर से शहरी क्षेत्र में 51 अस्थाई अमृतधारा, पशु पक्षियों के लिए 100 सिकोरा एवं जानवरों के लिए 10 नाद की व्यवस्था करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रति व्यक्ति को पांच पौधे लगाने के लिए लोगों को जागरूक करने सहित कई जन सेवा प्रकल्पों का लोकार्पण किया गया।

sawad sansar

समारोह को संबोधित करते हुए मारवाड़ी सम्मेलन गिरिडीह के अध्यक्ष श्रवण केडिया ने कहा कि नारी शक्ति समाज में सेवा की जागृति लाने की दिशा में अच्छा प्रयास कर रही है। उन्होंने सुझाव दिया कि समाज के हर वर्ग को संगठन से जोड़ने के लिए गिरिडीह प्रेरणा शाखा पहल करें। वहीं विशिष्ट अतिथि राजेश जालान ने कहा कि गिरिडीह प्रेरणा शाखा ने हमेशा उत्कृष्ट कार्य किया है और भविष्य में अपेक्षा है कि जनहित में कई उत्कृष्ट कार्य करेगी।

समारोह को सफल बनाने में शाखा की पूर्व अध्यक्षा कविता राजगढ़िया, सदस्य स्वाति शर्मा, बेला जलान, बरखा बालासिया, स्वीटी अग्रवाल के अलावे अन्य सदस्यों सहित समाज के अमित जालान, सुनील मोदी, राजेश जालान, दिलीप गोयनका का सराहनीय योगदान रहा।

Comments are closed.