Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

मायुमं के प्रांतीय अधिवेशन में गिरिडीह शाखा को मिले कई सम्मान

मंच रत्न से सम्मानित हुए पूर्व प्रांतीय महामंत्री बांके बिहारी शर्मा, राहुल केडिया को मिला प्रांत स्तर पर श्रेष्ठ शाखा अध्यक्ष का सम्मान

56

गिरिडीह। जमशेदपुर में मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा के आतिथ्य में आयोजित दो दिवसीय झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का 9वां प्रांतीय अधिवेशन “अन्वेषण में मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व प्रांतीय महामंत्री बांके बिहारी शर्मा को मंच रत्न से सम्मानित किया गया। वहीं मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह शाखा को विभिन्न उत्कृष्ट श्रेणियों में सम्मान से नवाजा गया। इस क्रम में मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह शाखा के कर्मठ एवं ऊर्जावान अध्यक्ष राहुल केड़िया को उनके उत्कृष्ट कार्यकाल के लिए प्रांत स्तर पर श्रेष्ठ शाखा अध्यक्ष के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं गिरिडीह के प्रेरणा शाखा अध्यक्ष सोनू चौधरी को भी सम्मानित किया गया। इस सम्मान के बाद मंच के पदाधिकारी रहे मुकेश जालान, राकेश मोदी, संजय भूदोलिया, राजेश जालान, रिया शर्मा, संजय शर्मा, अमित बसईवाला सहित अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने विभिन्न माध्यमों से बधाईयां दे रहे है।


विदित हो कि जमशेदपुर में 22 व 23 मार्च को झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का 9वां प्रांतीय अधिवेशन आयोजन किया गया था। जिसमें पूरे प्रांत स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। जिसमें राहुल केडिया के नेतृत्व में गिरिडीह शाखा द्वारा सामाजिक सेवा, युवा जागरूकता, शिक्षा, स्वास्थ्य और विभिन्न मानवीय प्रयासों में किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए श्रेष्ठ शाखा, श्रेष्ठ शाखा अध्यक्ष, श्रेष्ठ शाखा कोषाध्यक्ष, Every Kid Healthy Week, 9 दिन 9 कन्या, कैंसर जागृति अभियान, मंच स्थापना दिवस, सामाजिक सम्मान समारोह, वार्षिक वनभोज, मंडलीय सभा, साइक्लोथॉन, खेलकूद प्रतियोगिताएँ, आनंद सबके लिए, राष्ट्रीय अधिवेशन में सहभागिता, रक्तदान शिविर, अमृतधारा, गौ सेवा के लिए भी सम्मानित किया गया है। शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष राहुल केडिया की माने तो यह सम्मान न केवल उनके अथक परिश्रम का परिणाम है, बल्कि पूरी गिरिडीह शाखा की टीम और सहयोगियों की मेहनत का भी प्रमाण है। भविष्य मंे भी वे और उनकी टीम इसी जोश और उत्साह के साथ समाजहित में कार्य करेंगे।

Comments are closed.