मानव तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 23 लड़कों व लड़कियों को पुलिस ने छुड़ाया, खोरीमहुआ एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
एसपी को मिली गुप्त सूचना के बाद हुई कार्रवाई, बस ड्राइवर को किया गया गिरफ्तार


गिरिडीह। गिरिडीह एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मानव तस्करी की नियत से बाहर ले जाये जा रहे नाबालिक लड़कों एवं लड़कियों को छुड़ाया गया। एसपी के निर्देश के पर खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू व गठित टीम द्वारा चतरो जमुआ मुख्य मार्ग मेंएआर 20ए-0264 नंबर की बस को पर रोक कर जांच की गई और बस के माध्यम मानव तस्करी के लिए ले जाये जा रहे कुल 23 लड़के सहित तीन लड़कियों को छुड़ाया गया। बस में एक महिला भी मौजूद थी और किसी के पास कोई यात्रा टिकट उपलब्ध नहीं था। सभी बच्चों को तसकरों से छुड़ाकर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन को सुपूर्द कर दिया गया।
पूछताछ करने पर सभी गुजरात के सूरत जाने की बात स्वीकार की। सभी को एजेंट के द्वारा सूरत भेजा जा रहा था। यात्रा टिकट एवं रास्ते का खर्च यदि सभी जिम्मेदारी एजेंटो का होता है। जांच के क्रम में पता चला कि मानव तस्कर एजेंट बबलू राम और शंकर साव ही सभी लड़को व लड़कियों को मानव तस्करी के लिए सूरत ले जा रहे थे।
बताया गया कि उक्त लोगों के खिलाफ पूर्व से ही जिला के देवरी,हिरोड़ीह, तीसरी थाना में मानव तस्करी से संबंधित मामला दर्ज है। साथ ही दोनों का पूर्व से ही आपराधिक इतिहास भी रहा है। मामले में बस मालिक छोटू भाई वर्मा और चालक चिराग हटीला के खिलाफ भी मामला दर्ज करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Comments are closed.