Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के बाद भंडारे का हुआ आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़

0 63

गिरिडीह। प्रतिमा विसर्जन के साथ ही जहां एक और शारदीय नवरात्र संपन्न हो गया। वहीं शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को शहर के बरगंडा स्थित प्राचीन विश्वनाथ मंदिर, बरमसिया स्थित सार्वजनिक पंच मंदिर काली मंडा, अरघा घाट स्थित सार्वजनिक काली मंडा, पुराना जेल परिसर स्थित दुर्गा मंडप सहित कई स्थानों पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में भक्तों की भीड़ शामिल हुई और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

 

बरगंडा स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंडप में भंडारे के आयोजन से पहले मां दुर्गा को चढ़ाए गए 18 माला की डाक भी लगाई गई। इस डाक में सबसे अधिक बोली लगाने वाले श्रद्धालुओं को मां दुर्गा को अर्पित माला प्रदान की गई। मौके पर पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष दुर्गा विसर्जन के बाद यह भव्य भंडारा आयोजित किया जाता है। श्रद्धालुओं का मानना है कि इस भंडारे के आयोजन से समाज में एकता और सहयोग की भावना का संचार होता है। समिति ने आगे बताया कि वर्षों से चली आ रही यह परंपरा भक्तों के बीच आस्था का केन्द्र बन चुकी है।

 

sawad sansar

मौके पर अजय बगेड़िया, प्रदीप अग्रवाल, काजल रंजन, दीपक विश्वकर्मा , रंजित विश्वकर्मा, दिनेश खेतान, रवि राज, दीपक मोदी, अनिल मिश्रा, गोपाल संथालिया, लखी प्रसाद गोरीसरिया, नवीन सिन्हा, अशोक यादव, मनोज संघाई, बबलू भारतीया, गोपाल डोकानिया, महेश शर्मा, दीपक मोदी, पवन संघाई, प्रकाश साव समेत कई श्रद्धालु एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.