महा रुद्राभिषेक के साथ शुरू हुआ तीन दिवसीय श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव
गिरिडीह। श्री महावीर कुटिया मंदिर सेवा समिति द्वारा शहर के कुटिया मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव के पहले दिन बुधवार भगवान शंकर का महा रुद्राभिषेक कर आयोजन की शुरुआत की गई। महारुद्राभिषेक के दौरान मुख्य यजमान के रूप में प्रमोद बसईवाला और दीपक बसईवाला मौजूद थे। वहीं अनुष्ठान पांच पुरोहितो द्वारा संपन्न कराया जा रहा है। अनुष्ठान में श्री महावीर कुटिया मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश जालान सहित अन्य सदस्यों के अलावे रोहित श्रीवास्तव, मनीष सिंह सहित काफी संख्या में भक्त शामिल थे। तीन दिनों तक चलने वाले महा अनुष्ठान को सफल बनाने में रिंकू अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मिट्ठू खंडेलवाल, गोपाल खंडेलवाल, अमित बसाईवाला, मुकेश जालान, लाला केडिया का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
Comments are closed.