महाबोधि महाविहार को मुक्त कराने के लिए 22 मार्च को बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क करेगा प्रदर्शन
गैर बुद्धिस्ट लोगों के कब्जे से मुक्त कराने के लिए चला रहा है राष्ट्रव्यापी आंदोलन


गिरिडीह। बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के द्वारा 22 मार्च को महाबोधि महाविहार बोध गया मुक्ति आंदोलन के लिए रैली प्रदर्शन किया जाएगा। रैली अंबेदकर चौक से निकलकर समाहरणालय तक जायेगी। विदित हो कि बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के द्वारा पूरे देश में देशव्यापी चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। पहले चरण में तीन मार्च 2025 को महामहिम राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को ज्ञापन दिया गया था और अब तीसरा चरण को पूरे देश के सभी जिला मुख्यालय पर महाबोधि महाविहार मुक्ति के लिए रैली प्रदर्शन किया जा रहा है।
बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के जिला संयोजक निर्मल बौद्ध ने बताया कि इस प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य महाबौद्धी महाबिहार पर गलत तरीके से गैर बुद्धिस्ट लोगों द्वारा किए गए कब्जे से मुक्त कराना है। कहा कि जिस प्रकार किसी भी धर्म के धार्मिक स्थल पर दूसरे धर्म के लोगों का कोई अधिकार नहीं होता है उसी तरह से महाबोधि महाविहार पर गैर बौद्ध लोगों का कोई अधिकार नही है। जिसे देखते हुए राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाया जा रहा है।

Comments are closed.