Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

मजदूर दिवस पर असंगठित मजदूर मोर्चा और भाकपा माले औद्योगिक क्षेत्र में करेंगे सभा

7

गिरिडीह। अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर गुरुवार को असंगठित मजदूर मोर्चा और भाकपा माले के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के मोहनपुर में सभा का आयोजन किया गया है। जिसे देखते हुए किशोर राय, कन्हैया पाण्डेय, राजेश सिन्हा, शंकर पांडेय के नेतृत्व में अंसगठित मजदूर मोर्चा और भाकपा-माले की संयुक्त बैठक हुई। बैठक के दौरान सभा के सफल आयोजन व तैयारी को लेकर समीक्षा की गई। बताया गया कि गुरुवार को दोपहर 2 बजें मोहनपुर स्थित सभा स्थल से मजदूरों की रैली निकलेगी जो अजीडीह के मुख्य मार्गाे से चलकर पुनः सभा स्थल पर पहुंचेगी। जहां पर मजदूर आन्दोलन में शहिद हुए अमर सेनानियों को प्रतिकात्मक शहिद वेदी पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी।

सभा में टेड्र यूनियनों के नेताओं के अलावे भाकपा-माले के केन्द्रीय कमेटी सदस्य सह पोलित ब्यूरो मेम्बर हलधर महतो, केन्द्रीय कमेटी सदस्य सह बगोदर के पूर्व विधायक कॉमरेड विनोद कुमार सिंह, निरसा के माले विधायक अरूप चटर्जी, राज्य सचिव मनोज भक्त, पूर्व विधायक राजकुमार यादव के अलावे अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कामरेड पुरन महतो, माले के जिला सचिव कामरेड अशोक पासवान, नगर कमिटी के सचिव राजेश सिन्हा, जिला कमिटी सदस्य शंकर पांडे शामिल होंगे और सभा को संबोधित करेंगे।

 

Comments are closed.