भीषण गर्मी को देखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने किया पानी व ओआरएस की व्यवस्था


गिरिडीह। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के अध्यक्ष मार्तंड प्रताप मिश्रा के आदेश पर बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सफ़दर अली नैयर के नेतृत्व में व्यवहार न्यायालय परिसर में पीने के लिए पानी तथा ओआरएस की व्यवस्था की गई। ताकि जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से कोर्ट आने वाले पक्षकारों को इस भीषण गर्मी में राहत मिल सके। इस दौरान भीषण गर्मी को देखते हुए जिले के विभिन्न स्थानों में ट्रैफिक पुलिकर्मी, रेहड़ी वाले, मजदूर आदि के बीच भी पीने का पानी तथा ओआरएस घोल कर वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सिविल सर्जन व पारा लीगल वोलंटीयर्स का महत्पूर्ण सहयोग रहा ।

Comments are closed.