भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी की जीत पर तिसरी प्रखंड में निकाला गया विजय जुलूस
पुत्र सनातन मरांडी सहित काफी संख्या में भाजपाई हुए शामिल, धनवार विस की जनता का जताया आभार


गिरिडीह। धनवार विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी की जीत पर सोमवार को तिसरी प्रखंड के चंदौरी, नयाडीह, पलमारुवा सहित आस पास के क्षेत्रों में चंदौरी मंडल अध्यक्ष सुनील साव और भाजपा नेता रबिंद्र पंडित के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला गया। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के पुत्र सनातन मरांडी और भाजपा जिला मंत्री मनोज यादव काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए और क्षेत्र भ्रमण कर लोगों के प्रति व्यक्त किया। इस दौरान भाजपाईयों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाने के साथ ही अबीर गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी।
इस दौरान संतान मरांडी ने धनवार विधानसभा की जनता को जीत की बधाई देते हुए कहा कि यह जीत धनवार विधानसभा की जनता का प्यार और सहयोग से मिला है। कहा कि जिस तरह से पूरे धनवार विधानसभा के जनता का सहयोग मिला उसी तरह से हर दुःख सुख में वे भी हमेशा जनता के साथ रहेंगे। वहीं भाजपा नेता रबिन्द्र पंडित ने कहा कि धनवार विधानसभा से प्रचंड वोट से बाबूलाल मरांडी का विजय हुआ है। मौके पर भाजपा नेता सुनील साव, बिकास कुमार, संजीत राम, राजेंद्र साव, पूर्णचंद्र गुप्ता सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments are closed.