भाजपा जिला मध्य मंडल के अध्यक्ष बनाए गए खिरोधर दास
गिरीडीह। विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा अपने संगठन को मजबूत करने की क़वायद तेज़ कर दी है. राज्य से लेकर ज़िला स्तर के विभिन्न पदों पर भाजपाइयों पदाधिकारियों का चयन और मनोनयन किया जा रहा है. इसी कड़ी में भाजपा मध्य भाग के मंडल अध्यक्ष के रूप में खिरोधर दास को ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. नव बिहान से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो दायित्व दिया है उसका बखूबी निर्वहन करेंगे और संगठन की मजबूती की दिशा में जो भी जिम्मेदारी उन्हें मिली है उसे पूरा करने का जी तोड़ प्रयास करेंगे।
उन्होंने ये ज़िम्मेदारी सौंपने के लिए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, और ज़िला अध्यक्ष महादेव दुबे के प्रति आभार व्यक्त किया.
Comments are closed.