Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

भाजपा के हुए निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय, गृहमंत्री अमित शाह ने अंगवस्त्र देकर भाजपा में किया शामिल

भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी को दिया समर्थन

391

गिरिडीह : धनवार विधानसभा के डोरंडा में भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा के दौरान देश के गृहमंत्री अमित शाह ने धनवार के निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय को भगवा अंगवस्त्र देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। भाजपा में शामिल होते ही निरंजन राय ने भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी को समर्थन देते हुए कहा कि वे कल भी भाजपा के थे, आज भी हैं और कल भी भाजपा के ही रहेंगे। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने हर-हर महादेव व जमामो माता का जयकारा भी लगाया।

 

मंच पर केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र राय, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी सहित कई भाजपाई उपस्थित थे।

Comments are closed.