Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

भाकपा माले ने श्रद्धांजली सभा का आयोजन कर संस्थापक चारु मजूमदार को दी श्रद्धांजली

कॉमरेड चारु मजूमदार के संघर्षमय जीवन, उनके क्रांतिकारी विचारों से लोगों का कराया अवगत

21

गिरिडीह। भाकपा माले के द्वारा हरिचक, परसाटांड़ पंचायत में माले के संस्थापक कॉमरेड चारु मजूमदार को श्रद्धांजलि देते हुए शहादत दिवस मनाया गया। जिसमें माले नेता राजेश सिन्हा, महिला माले नेत्री व एप्वा नेत्री प्रीति भास्कर के नेतृत्व में काफी संख्या में माले कार्यकर्ता शामिल हुए और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। 21 जुलाई को कॉमरेड एके राय की स्मृति दिवस से 28 जुलाई कॉमरेड चारु मजूमदार की शहादत दिवस तक माले का विशेष अभियान चल रहा था। जिसके तहत आज गिरिडीह में भी शहादत दिवस मनाया गया।

मौके पर माने नेताओं ने कॉमरेड चारु मजूमदार के संघर्षमय जीवन, उनके क्रांतिकारी विचारों और गरीब, शोषित, दलित तबकों के हक के लिए उनके नेतृत्व में चले आंदोलनों की विस्तृत चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि कॉमरेड चारु मजूमदार भारतीय समाज में समानता, न्याय और जनआंदोलनों की धारा को मज़बूती देने वाले महान योद्धा थे। इस दौरान राजेश सिन्हा और प्रीति भास्कर ने कहा कि हरिचक की जमीन को पूंजीपति लुट रहे है, जल्द ही माले विरोध करेगा और सरकारी जमीन को बचाने का काम करेगी।

कार्यक्रम में रंजु देवी, सविता देवी, चंद्रिका देवी, सरिता देवी, किरण देवी, बबिता देवी, गुड़िया देवी, रीना, सीमा देवी, सूरज देवी, राजेश वर्मा, संदीप, सुरेंद्र, ऋषि, बसंत वर्मा, पुरन महतो, मनोहर वर्मा,कमला देवी, मीना देवी, मधु देवी, संगीता देवी, कविता देवी, यशोदा देवी, बसंती देवी आदि मौजूद थे।

Comments are closed.