भाकपा माले की बैठक में कमेटियों को पुर्नगठन, एरिया कमिटी व राज्य सम्मेलन को लेकर हुई चर्चा
बैठक के दौरान कई युवा माले में हुए शामिल


गिरिडीह। भाकपा माले के पोलित ब्यूरो मेम्बर सह गिरिडीह ज़िला सचिव कामरेड जनार्दन प्रसाद की उपस्थिति में शुक्रवार को नगर, मुफस्सिल, बेंगाबाद, गाण्डेय और पीरटांड़ के मुख्य कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में पार्टी के विस्तार के साथ ही आगामी 22, 23 एवं 24 अप्रैल को बोकारो में होने वाले भाकपा माले राज्य स्तरीय सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर भी चर्चा की गई। सम्मेलन के पूर्व पार्टी के ब्रांच, लोकल तथा एरिया स्तर के कमिटियों का विधिवत सदस्यता आधारित कमेटियों का पुर्नगठन एवं एरिया कमिटी के सम्मेलन कर राज्य सम्मेलन के लिए प्रतिनिधियों का चयन किया जाएगा।
बैठक के दौरान नगर कमिटी का सम्मेलन 8 अप्रैल, गाण्डेय प्रखंड का सम्मेलन 9 अप्रैल, 10 अप्रैल को बेंगाबाद प्रखंड का सम्मेलन, गिरिडीह प्रखंड सम्मेलन 11 अप्रैल तथा पीरटांड़ में 12 अप्रैल को कराने का निर्णय लिया गया। वहीं राज्य सम्मेलन में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए राजेश सिन्हा, मनूवर हसन बंटी, महताब अली मिर्जा, रामलाल मुर्मू और शंकर पाण्डेय को पर्यवेक्षक के रूप में अधिकृत किया गया। इस दौरान कॉमरेड राजकुमार राय की अगुवाई में पालमो, कैलीबाद, महेशलुण्डी, बदडीहा, पपरवाटांड़ के भाकपा-माले के पुराने कैडरों व पार्टी समर्थकों ने माले की सदस्यता ग्रहण की।
बैठक में जिला कमेटी सदस्य कामरेड महताब अली मिर्जा, शंकर पाण्डेय, राजेश सिन्हा, कन्हैया पाण्डेय, अजीत राय, प्रीति भाष्कर, रामलाल मूर्मु, हिमांशु शेखर सिंह और अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कामरेड पुरन महतो उपस्थित थे।

Comments are closed.