Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

भाकपा माले का दस दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन, जिला कार्यालय में बैठक कर बनाई रणनीति

गिरिडीह और गांडेय विधानसभा में गरीब और दबे कुचले के साथ हो रही है ज्याददती: पूरण महतो

123

गिरिडीह। कॉमरेड एके. राय की स्मृति दिवस और कॉमरेड चारु मजुमदार के शहादत दिवस को लेकर भाकपा माले ने देश भर में दस दिवसीय कार्यक्रम चलाया, जिसका समापन 31 जुलाई को गिरिडीह में भाकपा माले के जिला कार्यालय में हुई। इस मौके पर पपरवाटांड़ स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत गिरिडीह के पूर्व विधायक ज्योतिन्द्र प्रसाद को शोक श्रद्धांजलि दी गई, साथ ही महान कवि मुंशी प्रेमचंद की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि दी गई।

मौके पर किसान नेता सह माले के वरिष्ठ नेता पूरण महतो ने कहा कि अपने अपने क्षेत्र की समस्या को प्रकाश में लाने का काम करेंगे और गांडेय और गिरिडीह विधानसभा के कॉमरेड को जमकर जनता का काम करना होगा। वहीं बैठक के दौरान जिला कमिटी के सचिव अशोक पासवान ने कहा कि प्रत्येक गाँव में पांच साथी झंडा लेकर हर घर जायें और समस्याओं की सूची तैयार करके पार्टी कार्यालय में जमा करें।

sawad sansar

इस दौरान गिरिडीह माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि आधा प्रतिनिधि और आधा सरकारी कार्य करने वाले घूसखोर होते है जो जनता से हरेक योजना के लिए घुस मांगते है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ हल्ला बोल करना होगा। भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य कॉमरेड कन्हाय पाण्डेय ने दस दिवसीय कार्यक्रम की रिपोर्ट देते हुए कहा कि फैक्ट्रियों में लोडिंग, अनलोडिंग का काम मशीन से करवाने के कारण सैकड़ों मजदूर बेरोजगार हो गये हैं। कहा कि अगस्त माह में उपायुक्त से मिलकर उक्त मामलों से अवगत कराया जायेगा। साथ प्रतिवाद मार्च भी निकाला जायेगा। जिला कमिटी के शंकर पांडेय ने कहा कि फैक्ट्रियों में मुंह देखकर वेतन में बढोत्तरी करते हैं, जो मजदूर आवाज उठाते हैं उन्हें तत्काल हिसाब कर दिया जाता है।

मौके पर भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव कॉमरेड मसूदन कोल्ह, सनातन साहु, भीम कोल्ह, नौशाद आलम, राजेश कुमार दास, दीपक कुमार गोस्वामी, भौथारी दास, तबारक उर्फ चुन्नु, अमीन सरवर, मुलिया देवी, मनोहर ठाकुर, लखन कोल्ह, धनेश्वर कोल्ह, प्रसादी रायता, सनातन साहू, नवीन पाण्डेय, राज कुमार राय, नौशाद, एकराम, चुन्नू, तबारक, भीम वर्मा, कोलेश्वर वर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments are closed.