Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

भव्य रूप से मनाया गया लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट का 6ठा पदस्थापना समारोह

दशरथ मंडल दूसरी बार बने अध्यक्ष, सुदीप गुप्ता बने सचिव

6

गिरिडीह। लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट का छठा पदस्थापना समारोह होटल इव्यान पैलेस में संपन्न हुआ। यह समारोह सत्र 2025-26 के लिए नए पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण और क्लब की आगामी योजनाओं के संकल्प के रूप में आयोजित किया गया।

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, 322। पीएमजेएफ लायन संजय कुमार उपस्थित थे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रथम उप जिला पाल लायन शुभ्रा मजूमदार, लायन माधव लखोटिया, लायन सिद्धार्थ मजूमदार, कोऑर्डिनेटर लायन सुजीत कुमार, रीजन चेयरपर्सन लायन डॉ. ए.के. सिन्हा, इंस्टॉलेशन चेयरपर्सन लायन डॉ. संजय कुमार सिंह उपस्थित थे।

इस अवसर पर क्लब के दूसरी बार निर्वाचित अध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद, सचिव लायन सुदीप गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन गुंजन कुमार शर्मा समेत सभी पदाधिकारियों ने शपथ ली। शपथ ग्रहण पूर्व जिला पाल लायन माधव लखोटिया द्वारा संपन्न कराया गया। वहीं क्लब के कार्यों से प्रेरित होकर लायन सत्येंद्र कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिन्हा, सचिन मंडल, अरविंद मंडल और राहुल कृष्णा ने सदस्यता ग्रहण की। इन्हें प्रथम उप जिला पाल लायन शुभ्रा मजूमदार ने शपथ दिलाई।

 

मुख्य अतिथि लायन संजय कुमार सिंह ने लायंस इंटरनेशनल के वैश्विक सेवा दृष्टिकोण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी सदस्यों को मिशन 1.5 को सफल बनाने के लिए संगठित रूप से कार्य करना होगा। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद ने कहा कि क्लब पिछले छह वर्षों से लायंस इंटरनेशनल के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सामाजिक क्षेत्रों में निरंतर कार्य कर रहा है। आगामी सत्र में पर्यावरण संतुलन के लिए 500 पौधे लगाना, फूड फॉर हंगर कार्यक्रम, हेल्थ कैंप, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, खेल प्रोत्साहन और आदिवासी क्षेत्रों में सेवा कार्य जारी रहेंगे। उन्होंने लायंस इंटरनेशनल के मिशन 1.5 में क्लब के पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया।


कार्यक्रम में चैंबर ऑफ कॉमर्स गिरिडीह के अध्यक्ष राहुल बर्मन, लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार राज, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय के अलावे लायंस, रोटरी व इनर व्हील के प्रतिनिधियों समेत कई संस्थाओं के प्रतिनिधि बतौर अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लायन डॉ. सुमन कुमार एवं लायन राजेश गुप्ता ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन लायन धर्म प्रकाश साहू ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में लायन सुजीत लोहानी, लायन शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, लायन गौतम सागर, लायन सौरभ महासेठ, लायन डॉ. विकास लाल समेत क्लब के सभी सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Comments are closed.