भवन नही बनने पर सड़क पर संचालित होगा विद्यालय: राजकुमार यादव
प्रावि अमतरो का भवन एक वर्ष पूर्व हो चुका है ध्वस्त, बीआरसी में ज्ञापन देकर दी चेतावनी
गिरिडीह। पूर्व विधायक राजकुमार यादव सोमवार को बीआरसी पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा है कि प्रावि अमतरो का भवन एक वर्ष पूर्व ध्वस्त हो चुका है। भवन के ध्वस्त होने से अध्यनरत छात्र-छात्राएं लगभग एक किमी की दूरी पर स्थित दूसरे विद्यालय में जाकर शिक्षा प्राप्त करने को विवश हैं। विद्यालय में अधिकांश दलित बच्चे अध्यनरत है, लेकिन विभाग भवन निर्माण की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं कर रहा है। अगर भवन निर्माण की स्वीकृति 31 जुलाई तक नहीं की गई तो एक अगस्त को गावां-नवादा पथ पर छात्रों के साथ बीच सड़क पर विद्यालय का संचालन किया जाएगा। कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मौके पर प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव, अशोक मिस्त्री, अभिमन्यु यादव, मिथलेश रजवार, गिरो राय, लाखिया देवी, संजय पासवान, अभिनदंन विश्वकर्मा, बबलू दास, शमशाद आलम, संजय कुमार, चीना देवी, सुमा देवी आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.