बैंक ऑफ बड़ौदा का 117वां स्थापना दिवस ग्राहकों के साथ केक काटकर मनाया गया
बैंक ऑफ बड़ौदा का 117वां स्थापना दिवस काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,इस मौके पर गिरिडीह के राजा बंगला शाखा में खाता धारकों और बैंक अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से केक काटा गया। क्षेत्रीय प्रबंधक जगजीत कुमार के निर्देशन में शाखा प्रबंधक मोहित कुमार ने ग्राहकों और खाताधारकों को बैंक की ओर से दी जा रही विभिन्न प्रकार की सेवाओं के बारे में बताया उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना वर्ष 1908 में महाराज सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय ने गुजरात के मांडवी(बड़ौदा)में की थी।बैंक पिछले 117 वर्षों से देशभर में हजारों शाखाओं के जरिए से ग्राहकों को अनेक प्रकार की सेवाएं दे रहा है।वंही ग्राहकों ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि बैंक में हमलोग आते है तो बैंक के सारे कर्मी सहयोग करते है और काम तुरन्त हो जाता है,इस बैंक के अधिकारी एक परिवार की तरह व्यवहार करते है।वंही सहायक प्रबंधक नफीस अख्तरी ने सभी खाताधारकों का तहेदिल से आभार व्यक्त किया और कहा कि हमारी यात्रा में हमारी समर्पित टीम,निष्ठावान ग्राहक,निवेशक,साझेदार, विश्वसनीय विक्रेता और अन्य हितधारकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है आपका निरंतर समर्थन हमें बदलाव को अपनाने और नए मानक स्थापित करने के लिए सक्षम बनाता है बैंक के अधिकारी जीवित आनंद ने बैंक में आए सभी खाताधारकों का आभार व्यक्त किया।वंही बैंक ऑफ़ बड़ौदा का 117वां स्थापना दिवस के मौके पर मध्य विद्यालय बदडीहा में “कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी ” के तहत पौधारोपण किया गया और पंखा,कुर्सी वितरण सहित बच्चों के बीच ज्योमेट्री बॉक्स और कलर का वितरण भी किया गया साथ ही अधिकारियों द्वारा बच्चों को बैंक खाता वित्तीय संबंधी जानकारी दी गई।इस मौके पर शाखा प्रबंधक मोहित कुमार, सहायक प्रबंधक नफीस अख्तरी,अधिकारी जीवित आनंद,श्रुति कुमारी, शंकर पासवान, मुकेश तुरी व बैंक के खाताधारक भी मौजूद थे।
Comments are closed.