Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बैंकिंग फ्रॉड से जनता को सतर्क करने के उद्देश्य से एसबीआई ने किया नुक्कड़ नाटक का आयोजन

लोगों को साईबर ठगी संबंधित दी कई अहम जानकारियां

0 52

गिरिडीह। भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसायिक कार्यालय, गिरिडीह द्वारा शनिवार को झंडा मैंदान में ग्राहक जागरुकता हेतुं एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नाटक में कार्यालय के आदित्य, बादल, आसिफ, सुरेश्वरी, तनुश्री, आकाश तथा सिद्धेश ने बेहद उम्दा अभिनय के माध्यम से वर्तमान में डिजिटल ठगी, डिजिटल अरेस्ट एवं सायबर ठगी के विभिन्न पहलुओं से ग्राहकों को अवगत कराया।

क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मनीष कुमार सिन्हा ने कहा कि इस नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य वर्तमान परिवेश में लगातार बढ़ रहे बैंकिंग फ्रॉड से जनता को सतर्क करना है। साथ ही उन्होनें इस बात पर जोर दिया कि किसी भी परिस्थितियों में सायबर ठगों से डरना नही है, बल्कि धैर्य पूर्वक अपने नजदीकी शाखा से संपर्क कर घटना की जानकारी देना है। इससे वित्तीय ठगी के शिकार होने से बहुत हद तक बचा जा सकता है। श्री सिन्हा ने कहा कि हमारी सभी शाखाएं आपके मेहनत के जमा पूंजी की रक्षा हेतु सदैव तत्पर रहती है। किसी भी स्थिति में अपने कार्ड तथा इंटरनेट बैंकिंग की गोपनीय जानकारी किसी से भी साझा नही करना है।

sawad sansar

मौके पर कार्यालय के अन्य अधिकारी रवि शास्त्री तथा संतोष शर्मा भी मौजूद थे। जिन्होंने मौखिक रूप से सरल भाषा में वित्तीय ठगी से बचने एवं निपटने के उपायों से ग्राहकों को अवगत कराया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.