बेंगाबाद के विशनपुर में बुलेट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
तीन दिन पूर्व ही अपने नए आवास में मृतक ने किया था गृहप्रवेश, विशनपुर मोड़ के पास हुई थी घटना वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई व मुआवजे के आश्वासन के बाद हटा सड़क जाम
गिरिडीह। बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चपुआडीह विशनपुर के पास शुक्रवार की रात बुलेट की चपेट में आने से 30 वर्षीय कांग्रेस दास की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने शनिवार की सुबह शव के साथ बेंगाबाद-देवघर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। करीब दो से तीन घंटे तक सड़क जाम होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
बताया जाता है कि देवघऱ जिले के श्रीदरंगा गांव निवासी कांग्रेस दास चपुआडीह पंचायत के डुमरजोर गांव में तीन दिन पूर्व ही अपने नए आवास का गृह प्रवेश किया था। शुक्रवार की रात वे पत्नी के साथ चपुआडीह बाजार आये हुए थे, घर लौटने के दौरान विशनपुर मोड़ के पास बुलेट की चपेट में आने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने बुलेट को कब्जे में कर थाना ले गई थी। वहीं चालक फरार हो गया था।
इधर ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम किए जाने की सूचना मिलने के बाद बेंगाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने के साथ ही बुलेट चालक के खिलाफ कार्रवाई करने व सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिए जाने के बाद सड़क जाम हटाया गया।