Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में परिचालित बसों का निरीक्षण करने पहुंचे डीटीओ

सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन करने का दी सख्त हिदायत

0 63

गिरिडीह। उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देश पर शनिवार को जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल पहुंचे और स्कूल द्वारा परिचालित बसों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन करने का निर्देश दिया। साथ ही प्रधानाध्यापक को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी वाहनों के आवश्यक कागजात अद्यतन एवं विधिसम्मत हों तथा चालक लाइसेंसधारी और निर्धारित नियमावली के अनुरुप हों।

मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से डीएवी पब्लिक स्कूल में परिचालित बसों की जांच की गई। निरीक्षण के क्रम में सभी बसों के फिटनेस, परमिट, बीमा, पॉल्यूशन एवं चालक-परिचालक से संबंधित अभिलेखों की स्थिति का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने विद्यालय के साथ ही सभी बसों में विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फायर सेफ्टी उपकरण, प्राथमिक उपचार पेटी, स्पीड गवर्नर, सेफ्टी लॉक एवं परिचालक की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से अनुपालन किया जाए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही की स्थिति में विद्यालय प्रबंधन एवं बस मालिकों पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.