बिहार के खगड़िया में भीषण सड़क हादसा, 3 बच्चों सहित 8 लोगों की मौत
तेज़ रफ़्तार एसयूवी ने ट्रैक्टर को पीछे से मारी टक्कर, बीती रात का हादसा
पटना : बिहार के खगड़िया में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहाँ बीती रात हाईवे पर पसराहा थाना क्षेत्र में एक तेज़ रफ़्तार एसयूवी सड़क पर खड़े सीमेंट लदे एक ट्रैक्टर में पीछे से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और वो सड़क से नीचे जा गिरी. इस हादसे में एसयूवी पर सवार 8 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 3 बच्चे शामिल हैं.
बताया जाता है कि एसयूवी पर सवार सभी लोग कल देर रात एक बारात से वापस लौट रहे थे. गाड़ी की रफ़्तार काफ़ी तेज़ थी. ड्राइवर की नज़र सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर पर ज़ब तक पड़ी, तब तक देर हो चुकी थी और गाड़ी ट्रैक्टर से पीछे से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि काफी तेज़ आवाज़ हुई, जिससे आस- पास के लोगों की नींद खुल गई और वे भागे – भागे घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त लोगों को बचाने का भरसक प्रयास किया, पर तब तक देर हो चुकी थी. 7 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो चुकी थी, जबकि गंभीर रूप से घायल 4 अन्य को खगड़िया सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के क्रम में एक और व्यक्ति की मौत हो गई. तीन अन्य घायलों की हालत भी नाजुक है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.