Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बिरनी प्रखंड के कपिलो को आईएसओ ग्राम पंचायत बनाने की प्रकिया हुई प्रारंभ

दिल्ली से आई टीम ने आईएसओ के मानकों को पूर्ण कर ग्राम प्रतिनिधियों को दिया प्रशिक्षण

223

गिरिडीह। झारखंड सरकार के पंचायती राज विभाग ने गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड के ग्राम पंचायत कपिलो को आईएसओ ग्राम पंचायत बनाने के लिए चयन किया है। जिसके तहत बुधवार को ग्राम पंचायत सचिवालय कपिलो में दिल्ली से आए हुए प्रशिक्षक अशोक त्यागी सहित उनकी टीम ने प्रशिक्षण दिया और आईएसओ के मानकों को पूर्ण कर ग्राम पंचायत को सबसे पहले आईएसओ प्रमाणीकरण ग्राम पंचायत बनाने के लिए मार्ग दर्शन किया।

मौके पर मुखिया मुकेश यादव ने कहा कि पूरे झारखंड राज्य में पहले फेज में 31 ग्राम पंचायत को आईएसओ सर्टिफिकेशन के लिए चयन किया गया है, जिसमें कपिलो का भी नाम है और आए हुए प्रशिक्षकों के माध्यम से उनके कुशल मार्ग दर्शन में हमारा ग्राम पंचायत सबसे पहले आईएसओ प्रमाणीकरण ग्राम पंचायत बनेगा। इस दौरान मुखिया ने निदेशक निशा उरांव की कार्यशैली की भी सराहना की।

मौके पर ग्राम पंचायत कपिलो के सभी वार्ड सदस्य, पंचायत समिति कृति कुमारी, उपमुखिया इंदु देवी, पंचायत सचिव लक्ष्मण प्रसाद, ग्राम रोजगार सेवक मनोज रजक के अलावे सभी जलसहिया, स्वास्थ सहिया दीदी, सेविका, सहायिका सहित काफी संख्या ग्रामीण उपस्थित थे।

Comments are closed.