बिरनी पुलिस ने किया 5 लाख रुपय मूल्य के स्प्रिट जब्त, तीन गिरफ्तार

गिरिडीह। बिरनी थाना पुलिस ने बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले स्प्रिट से भरे 39 जार को जब्त किया है, जिसकी कीमत लाखों रुपय बताया जा रहा है। इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है। चर्चा है कि पुलिस ने उक्त कारवाई बुधवार को ही की थी। हालांकि मामले का खुलासा शुक्रवार की शाम को थाना में एसडीपीओ धनंजय राम और थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर की। एसडीपीओ धनंजय राम और थाना प्रभारी ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि थाना क्षेत्र के मखमरगो चौक से जार लोड पिकअप वाहन को जब्त किया गया है। साथ ही पिकअप वेन को स्कॉट कर ले जा रहे स्विफ्ट कार में सवार तीन धंधेबाज को भी दबोचा गया है। जिसमे बेरमो निवासी अरुण लाल, मुकेश भारती और शम्भू साहू नामक व्यक्ति शामिल है। एसडीपीओ ने दावा किया है कि आरोपी शम्भू ही अपने दोनों साथियो को तैयार किया की वो 5 लाख रुपय मूल्य के इस जानलेवा स्प्रिट को उसके मंजिल तक पहुंचा देगा। बताया की शम्भू साहू के खिलाफ बेरमो थाना में पहले से केस दर्ज
