Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बिजली का हाई वोल्टेज तार गिरा, घर के पीछे खेल रहे बच्चे की मौत

विभागीय लापरवाही के विरोध में परिजनों ने किया सड़क जाम

268

गिरिडीह : जिले के गावां प्रखंड स्थित बिरने गांव में 440 वोल्ट का जर्जर तार टूट कर गिरने से 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने बिजली ऑफिस के सामने शव को सड़क पर रख कर गावां तिसरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। हालांकि गावां पुलिस के काफी समझाने के बाद लोगों ने जाम हटा लिया।

घटना के बाबत बताया जाता है कि गावां थाना क्षेत्र के बीरने गांव निवासी सुधीर यादव का चार वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार अपने घर के पीछे खेत में खेल रहा था। इसी दौरान 440 वोल्ट का जर्जर बिजली का तार अचानक टूट कर उस पर गिर गया। बच्चे को करंट की चपेट में आता देख आस-पास के ग्रामीणों ने किसी तरह उसे वहां से निकाला, जिसके बाद वे बच्चे को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां ले गए। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

इधर घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बिजली कार्यालय के समक्ष शव को रख कर गावां तिसरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने पर गावां थाना प्रभारी महेश चंद्रा दल बल के साथ बिजली ऑफिस के समीप पहुंचे और आक्रोशित लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद जाम को खत्म करवाया।

बता दें कि जर्जर बिजली तार के गिरने का यह कोई नया मामला नहीं है। इसके पूर्व भी गावां के कई इलाकों में कई बार जर्जर बिजली तार के टूट कर गिरने से लोग घायल हो चुके हैं व कई मवेशियों की मौत तक हो चुकी है। बावजूद इसके विद्युत विभाग कुभकर्णी नींद से नही जाग रहा है।

Comments are closed.