बारिश के कारण रात में अचानक गिरा गरीब का कच्चा मकान, बाल बाल बचे लोग
लिस्ट में नाम होने के बाद भी अब तक नही मिला आवास योजना का लाभ, बीडीओ ने दिया आश्वासन
गिरिडीह। इन दिनों लगातार हो रही बारिश ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे मकान मे ंरहने वाले लोगों के लिए आफत साबित हो रहा है। बारिश के वजह से कई कच्चे मकान गिर गए है। इसी क्रम में बिती रात गावां प्रखंड अंतर्गत पिहरा पूर्वी पंचायत के खास पिहरा गांव निवासी जयप्रकाश यादव का मिट्टी मकान तेज बरसात के कारण गिर गया। घर में रहने के लिए मात्र दो रूम था और घर गिर जाने के कारण गरीब परिवार बेघर हो गया। उसके पास रहने की किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं है और अत्यंत गरीब होने के कारण स्थिति दयनीय हो गई है। घर में उसकी पत्नी व एक छोटी बच्ची के अलावे बुढ़ी मां रहती थी।
पीड़ित जयप्रकाश प्रसाद यादव ने कहा कि पिछले वर्ष भी जिओ टेक हुआ है, लिस्ट में नाम भी आया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी के ऑफिस में लिखित आवेदन भी दिया गया है। लेकिन अब तक मुझे आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। वहीं उनकी पत्नी अनीता देवी ने कहा कि मैं जनप्रतिनिधि के दरवाजे पर बार-बार जाती हूं लेकिन किसी भी प्रकार का प्रभावी कार्रवाई नहीं होता दिख रहा है।
वही समाज से भी पप्पू यादव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से आग्रह करते हुए कहा कि गरीब परिवार को जल्द से जल्द आवास योजना का लाभ दिया जाए। गरीब परिवार का लिस्ट में नाम भी है लेकिन किस कारण पैसा खाते में नहीं आ रहा है। इसकी जांच कर गरीब परिवार को आवास योजना का लाभ दिया जाए।
वहीं पंचायत सेवक बसंत साहू ने कहा कि लाभुक का पैसा दो बार आकर रिटर्न हो गया है। उनके बैंक खाते में केवाईसी का प्रॉब्लम चल रहा था। नया खाता स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से खुलवा दिया गया है उम्मीद है कुछ दिन में पैसा उनके अकाउंट में चला जाएगा।
इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास ने कहा कि अगर लाभुक के अकाउंट में पैसा नहीं जा रहा है तो उनका सारा डॉक्युमेंट्स कार्यालय में जमा करे। उनका आवास योजना का लाभ दिया जाएगा और क्षेत्र में जितने भी जरूरतमंद लागू है उन्हें भी आवास योजना का लाभ मिलेगा।
Comments are closed.