Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बलिदान दिवस के रूप में भाजपा ने मनाया वीर बाल दिवस

पूर्व मंत्री राज पालीवाल कार्यक्रम में हुए शामिल, चार साहिबजादो की शहादत को किया याद

0 17

गिरिडीह। बाल दिवस पर गुरु गोबिंद सिंह जी के वीर साहिबजादों ने अल्पायु में ही धर्म व देश की रक्षा के लिए जो बलिदान दिए, वैसा उदाहरण इतिहास में विरल है। माता गुजरी और गुरु गोबिंद सिंह जी के संस्कारों ने साहिबजादों में मानवता की रक्षा के जो बीज बोए, उसे क्रूर आततायियों की अमानवीय यातनाएँ भी डिगा न सकीं। चारों साहिबजादों की बलिदानगाथा हर पीढ़ी तक पहुँचे, इसलिए मोदी जी ने ‘वीर बाल दिवस’ मनाने की शुरुआत की। उक्त बाते भाजपा के पूर्व मंत्री सह मधुपुर के पूर्व विधायक राज पालीवाल बतौर मुख्य वक्ता ने स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में भाजपा द्वारा आयोजित बलिदान दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं।

sawad sansar

उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम देश के हर गुरुद्वारा में भाजपा केंद्रीय कमेटी व प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है। वे वीर बाल दिवस’ पर गुरु गोबिंद सिंह जी, माता गुजरी और वीर साहिबजादों की शहादत का स्मरण कर उन्हें नमन करते हैं। इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की ओर से श्री पालीवाल को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। गुरुद्वारा के के रागी भाई सतनाम सिंह के द्वारा चार साहिबजादे की जीवनी पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में भाजपा नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा की भूमिका सहारणीय रही। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साहू, पूर्व मेयर सुनील पासवान, विनय सिंह, अशोक उपाध्याय, संदीप दंगेच, प्रकाश दास, प्रोफेसर विनीता कुमारी, शालिनी बेशिकयर, संजीत सिंह पप्पू, कामेश्वर पासवान, मुकेश जालान, संजीव कुमार, प्रशांत प्रकाश, दीपक स्वर्णकार, वीरेंद वर्मा, समरदीप के अलावा सिख समाज की और से पूर्व प्रधान अमरजीत सिंह सलूजा, गुरु कृपा सेवा सोसाइटी के प्रधान कुशल सलूजा, सतविंदर सिंह सलूजा, तरनजीत सिंह सलूजा, रॉबी चावला, ऋषि चावला, भूपेंद्र सिंह दुआ, जगजीत सिंह बग्गा, समेत काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.