Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बरनवाल महिला समिति ने किया सावन महोत्सव का आयोजन

कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, समाज की महिलाएं व युवतियों ने लिया बढ़ चढकर हिस्सा

50

गिरिडीह। सावन के पावन माह में बरनवाल महिला समिति के द्वारा बरनवाल सेवा सदन में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव की शुरुआत समिति की अध्यक्षा ललिता बरनवाल सहित अन्य पदाधिकारियों के द्वारा महाराजा अहिबरणजी की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण सकर की गई। इस मौके पर समिति की सदस्य रेनू बरनवाल ने गणेश वंदना व नृत्य पेश कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम के दौरान सरिता बरनवाल, अनीता बरनवाल, निशा बरनवाल सहित समाज की अन्य कई महिलाओं के द्वारा आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति की गई। वहीं राधा और कृष्ण की जोड़ी ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस क्रम में क्विज प्रश्नोत्तरी सहित कई प्रतियोगिताएं कराई गई। जिसकी विजेता महिलाओं व युवतियों को कई सारे आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर महिला समिति की अध्यक्षा ललिता बरनवाल ने कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं है बल्कि यह आपसी जुड़ाव और अपनी सांस्कृतिक विरासत को सशक्त बनाना है। उन्होंने सभी महिलाओं से अपील की कि इस सावन को सिर्फ झूलों और गीतों तक सीमित न रखकर इसे नारी शक्ति के उत्सव के रूप में मनाएं।

महोत्सव को सफल बनाने में सरिता बरनवाल, सीमा बरनवाल, ज्योति बरनवाल, सुनीता बरनवाल, सोनी बरनवाल, कविता बरनवाल, रेनू बरनवाल, रिंकी बरनवाल, नीलू बरनवाल, रंजीता बरनवाल, रेखा बरनवाल रश्मि बरनवाल, किरण बरनवाल, शकुंतला बरनवाल, तथा समाज के अन्य कई महिलाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Comments are closed.