बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस ने व्यवसायियों के साथ की बैठक
कहा अपराध पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस गंभीर, व्यवसायियों ने गस्ती बढ़ाने की की मांग
गिरिडीह। जिले में बढ़ते अपराध ने गिरिडीह के कारोबारियों में एक भय का माहौल पैदा कर दिया है। जिसे देखते हुए चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं गिरिडीह पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को स्थानीय होटल में व्यवसायियों के साथ बैठक की गई। बैठक में सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद और पचंबा इंस्पेक्टर मंटू कुमार के अलावे चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राहुल बर्मन सहित सर्राफा व्यवसाय से जुड़े कई लोग मौजूद थे।
बैठक में मौजूद सर्राफा व्यवसायियों ने कहा कि पुलिस उन्हें सुझाव दे कि अपराध रोकने के लिए कारोबारी किस स्तर पर सहयोग करें। कारोबारी अपने प्रतिष्ठानों के करीब सीसीटीवी कैमरे लगाने को तैयार हैं, लेकिन उससे अधिक जरूरी है कि पुलिस शहर के साथ गिरिडीह कॉलेज रोड के समीप सख्ती से गश्त लगाए। वहीं चेंबर के अध्यक्ष राहुल बर्मन ने कहा कि बढ़ते अपराध के बीच व्यवसायियों को हो रही परेशानी और सुरक्षा को लेकर चैम्बर गंभीर है। उन्होंने सर्राफा व्यवसायियों को सेंसर के साथ साथ सीसीटीवी कैमरा लगवाने पर जोर दिया। साथ ही पुलिस प्रशासन के सहयोग से पेट्रोलिंग की व्यवस्था बढ़ाने की मांग की। जिससे जिले में हो रहे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।
वहीं स्थानीय लोगों के बीच आए सुझाव के बाद एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने कहा कि पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है, लेकिन लोगो को भी जागरूक होने की जरूरत है। कहा कि अपराधी समाज के बीच से ही है जो अपराध कर फरार हो जाता है। एसडीपीओ ने इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगाने का सुझाव दिया। हालांकि एसडीपीओ ने दावा करते हुए कहा कि बहुत जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
बैठक में स्वर्ण व्यवसायियों में सौरभ बर्मन विनोद बर्मन, प्रमोद स्वर्णकार, बबलू बर्मन, अजय स्वर्णकार, बाबू, गाजू सोनार, सुमेर, चिंटू कुमार, सुबोध बर्मन, संजय सहित कई लोग मौजूद थे।
Comments are closed.