Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बगोदर में एक बार फिर सै,क्स रैकेट का भंडाफोड़

आपत्तिजनक स्थिति में दर्जन भर जोड़े धराए

0 11

गिरिडीह। बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरिया रोड स्थित होटल कलश धाम में मंगलवार को सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर बगोदर-सरिया एसडीएम संतोष गुप्ता एवं एसडीपीओ धनन्जय राम के संयुक्त नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए होटल से लगभग दर्जन भर जोड़े को आपत्तिजनक जनक स्थिति में पक सूत्रों की मानें तो बगोदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बगोदर व सरिया में लगातार बड़े पैमाने पर होटलों में सैक्स रैकेट का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है और सभी होटल इस धंधे से फल-फूल रहे हैं । इस अवैध धंधे में कई सफेदपोश के नाम उजागर होने की संभावना है । लोगों का मानना है कि इस क्षेत्र में कई बड़े सफेदपोश के सह पर होटलों में अन्य स्थानों से जोड़ों को लाकर रखा जाता है और ग्राहकों से मोटी रकम ली जाती है ।

बताते चलें कि कई माह पूर्व बगोदर के कनक होटल एवं सरिया के कई होटलों में भी सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था और कई जोड़े भी पकड़े गए थे । बावजूद लोग इस धंधे से जुड़े हुए हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.