बगेादर में सड़क पार करने के क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई एक व्यक्ति की मौत


गिरिडीह। जिले के बगोदर थाना इलाके के बगोदर साई मंदिर के समीप शुक्रवार की सुबह हुए सड़क हादसे में रीतलाल साहू नामक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना अहले सुबह करीब पांच बजे की बताई जा रही है। एक अज्ञात वाहन ने रीतलाल साहू को टक्कर मारकर फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर जमा हुई स्थानीय लोगों की भीड़ ने गंभीर रूप से घायल रीतलाल को बगोदर ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां इलाज के क्रम उसकी मौत हो गई। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बगोदर थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और सड़क दुर्घटना की जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार 56 वर्षीय रीतलाल साहू सड़क पार कर दूसरी ओर जा रहा था। इसी क्रम में यह घटना हुई। इधर पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

Comments are closed.