Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

फ़रोग ए अदब ने किया एक शाम गालिब के नाम, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजली

एक से बढ़कर एक कविताएं व शायरी की की गई प्रस्तुति

435

गिरिडीह। विश्व के जाने माने शायर मिर्ज़ा गालिब के जयंती के मौके पर फ़रोग ए अदब के कोषाध्यक्ष जावेद हुसैन के पेसरा बहियार स्थित उनके आवास पर खिराज-ए-अकीदत पेश किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रख कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर तस्लीम खान साहब उर्फ़ अन्नू खान ने की, जबकि मंच संचालन फ़रोग ए अदब के मुख्य सचिव सरफ़राज़ चांद ने की। वहीं बतौर मुख्य अतिथि माले नेता राजेश सिन्हा उपस्थित थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में इम्तियाज़ खान और मोहम्मद सलाउद्दीन शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान अलहाज मशकूर मैकाश, तसौववर वारसी, राशिद जमील, जावेद हुसैन जावेद, सद्दाम हुसैन सद्दाम, वसीम अंसारी और सरफ़राज़ चांद सहित अन्य शायरों ने अपने अपने अंदाज़ में मिर्ज़ा गालिब और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को याद में एक से बढ़कर एक कविताए व शायरी प्रस्तुत की।

sawad sansar

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि गिरिडीह में फ़रोग-ए-अदब ही वह वाहीद आदरा है जो हर मौके पर कार्यक्रम आयोजित करता है। उन्होंने फ़रोग ए अदब की पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के युवाओं को भी गालिब के शायरी को पढ़ने की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने पूर्व पीएम स्व0 मनमोहन सिंह के व्यक्तित्व की भी सराहना की।

Comments are closed.