Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

प्रश्नकाल और ध्यानाकर्षण समिति ने दुखिया महादेव व मोतीलेदा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का लिया जायजा

ग्रामीणों ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनने के बाद भी पेयजलापूर्ति का लाभ नही मिलने की की शिकायत पीएचईडी के अधिकारी को दूसरे फंड से वंचित गांव में पाइप लाइन बिछाने का दिया निर्देश

516

गिरिडीह। गिरिडीह पहुंची प्रश्नकाल और ध्यानाकर्षण समिति गुरुवार को संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद दूसरे दिन शुक्रवार को बाबा दुखहरणनाथ मंदिर के समीप श्रीराम जलापूर्ति योजना के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट व बेंगाबाद के मोतीलेदा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इस दौरान प्रश्नकाल और ध्यानाकर्षण समिति के सभापति सह टुंडी विधायक मथुरा महतो के अलावे समिति के सदस्य सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू सहित झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह, अजीत कुमार पप्पू समेत पीएचईडी के अधिकारी भी मौजूद थे।

निरीक्षण के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आसपास के इलाको में पाइप लाइन बिछाने का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है। जबकि ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण हुए काफी वक्त बीत चुका है। सभापति ने ग्रामीणों से पूछने पर ग्रामीणों ने बताया कि कई बार अधिकारियों को जानकारी देने के बाद भी उनके घर में आज तक पाइप नही पहुंचा है। ऐसे में नल लगने का सवाल ही नही उठता है।

sawad sansar

मौके पर समिति के सभापति मथुरा महतो ने पीएचईडी के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाने के साथ ही हर हाल में पाइप लाइन का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने दूसरे किसी भी योजना के फंड से पाइप लाइन का कार्य पूरा करने को कहा।ताकि ग्रामीणों को पेयजलापूर्ति का लाभ मिल सकें।

Comments are closed.