Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

प्रवासी मजदूर मनोज तुरी का शव पहुंचते ही परिजनों के चित्कार से गमगीण हुआ माहौल

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में होटल में काम करने के दौरान करंट लगने से हुई थी मौत

285

गिरिडीह। तिसरी थाना क्षेत्र के चंदौरी गांव निवासी प्रवासी मजदूर मनोज तुरी का शव घर पहुंचते ही परिजनों की चीत्कार से माहोल गमगीन हो गया। बीते शनिवार को आंध्र प्रदेश के तिरुपति के एक होटल में काम करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गया था। जिसके बाद झारखंड एकता युवा संघ के आग्रह पर धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी एवं बगोदर के पूर्व विधायक विनोद सिंह के प्रयास के बाद मृतक का शव उसके पैतृक गांव लाया जा सका।

इस दौरान चंदौरी के मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार दयाल ने पर धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी एवं बगोदर के पूर्व विधायक विनोद सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि इन्ही के प्रयास से आज गरीब परिवार को उसके बेटे का शव सकुशल मिला। कहा कि मृतक मनोज तुरी मेरा घर के बगल में रहता है जैसे ही घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने सबसे पहले माले नेता मंटू शर्मा को सूचना देते हुए वहां के झारखंड एकता युवा संघ के लड़कों को सूचना दिया गया। वे लोग वहां पहुंच कर पोस्टमार्टम कराया गया। जिसके बाद धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी ने वहां के प्रशासन और विधायक से बातचीत की होटल के मालिक से बातचीत कर तत्काल पचास हजार रुपए और एंबुलेंस खर्च दिला कर शव को उनके घर भेजा गया।

Comments are closed.