Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

प्रधानमंत्री रोजगार योजना के बारे में विस्तृत जानकारी को लेकर चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने किया सेमिनार

भविष्य निधि विभाग के प्रवर्तन पदाधिकारी ने योजना के बाबत दी विस्तृत जानकारी

47

गिरिडीह। भारत सरकार द्वारा इस वर्ष के प्रस्तुत बजट में प्रधानमंत्री रोजगार योजना के नाम से एक नई योजना लागू की गई है, जिसमें नियोक्ता एवं नियोजित कर्मचारी दोनों को ही कई लाभ प्रदान किए गए हैं। इस विषय पर विस्तृत जानकारी देने के उद्देश्य से चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। मधुवन वेजिस में आयोजित सेमिनार में कर्मचारी भविष्य निधि विभाग के प्रवर्तन पदाधिकारी सुजीत कुमार ने विस्तार से प्रधानमंत्री रोजगार योजना के बारे में तथा उससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई।

इस दौरान चैम्बर ऑफ कॉमर्स के कई सदस्यों ने सुजीत कुमार से कर्मचारी भविष्य निधि से संबंधित कई प्रश्न भी पूछे जिनका उन्होंने विधिवत् रूप से जवाब भी दिया गया। सेमिनार में चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, महासचिव प्रमोद कुमार, सह सचिव प्रवीण बगड़िया, ध्रुव संथालिया, संजय भूदोलिया, निर्मल कुमार, उदित डालमिया सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

Comments are closed.