Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

प्रधानमंत्री के गिरिडीह आगमन को लेकर पुलिस चौकस, एसपी ने अधिकारियों संग की बैठक

बैठक में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से अधिकारीयों को सौंपें टास्क

383

गिरिडीह : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गिरिडीह ज़ोले में संभावित आगमन को लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आगामी 14 मई को बिरनी प्रखंड के पेशम (अडवारा) में प्रधानमंत्री का संभावित आगमन होना है। इसे लेकर सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कराई जा रही है। ताकि किसी भी प्रकार का लॉ एंड ऑर्डर का इश्यू उत्पन्न न हो। इस दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी, पूर्वी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, डुमरी तथा बगोदर सरिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, भवन प्रमंडल, विद्युत प्रमंडल, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, एसडीपीओ डुमरी, एसडीपीओ खोरी महुआ समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

पुलिस अधीक्षक ने सभी संबंधित अधिकारियों को उनके दायित्व बताए तथा इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से विभिन्न पदाधिकारियों को अलग-अलग टास्क सौंपें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने वाले लोगों को कैसे नियंत्रित करना है, सुरक्षा के दृष्टिकोण से कहां-कहां बैरेकेडिंग होने है इसका आकलन किया जाना आवश्यक है। इसी तरह स्थल के चारों ओर व विभिन्न स्थानों पर मजिस्ट्रेट का डेप्लॉयमेंट करने को लेकर सदर एसडीओ को जिम्मेदारी दी गयी। साथ ही सिविल सर्जन को एंबुलेंस को चिकित्सक सहित सुव्यवस्थित कर अलर्ट मोड में रखने का निर्देश दिया गया। इसी तरह उन्होंने फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर, फायर ऑफिसर को भी उनके क्षेत्र से संबंधित कई टास्क सौंपे गये। वहीं बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को माननीय प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान अलर्ट मोड में रहने को लेकर निर्देशित किया।

Comments are closed.