प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
अपराधियों के पास से 19 मोबाइल, 18 सीम, 01 एटीएम और 01 बाइक जप्त
गिरिडीह। साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस ने एक बार फिर चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर मुफ्फसिल व अहिल्यापुर थाना क्षेत्र में साइबर ठगी करने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम के द्वारा गिरफ्तार किए गए अपराधियों में बेंगाबाद का 32 वर्षीय मुकेश कुमार मंडल, देवघर सारठ के बाराटांड का 25 वर्षीय विष्णु कोल, अहिल्यापुर चामलिटी का 23 वर्षीय विकास कुमार मंडल, देवघर बुढई दारवे का बिरेन्द्र मंडल शामिल है। अपराधियों के पास से 19 मोबाइल, 18 सीम, 01 एटीएम और 01 बाइक जप्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार साइबर अपराधी पोषण ट्रेकर एप्प के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को मातृत्व राशी का लाभ दिलाने के नाम पर फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगांे को फर्जी सीम से फर्जी लिंक भेजकर पैसे की ठगी करते थे। छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक सह साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पुनित कुमार गौतम, सहायक अवर निरीक्षक गजेन्द्र कुमार, आरक्षी दामोदर प्रसाद मेहता, जितेन्द्र नाथ महतो शामिल थे।
Comments are closed.