Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

पौष पूर्णिमा के मौके पर लंगटा बाबा मेला में उमड़ी भक्तों की भीड़, श्रद्धा भाव से बाबा के समाधिस्थल पर की चादरपोशी

जमुआ थाना की ओर से चादरपोशी होने के बाद जमुआ विधायक सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों ने भी चढ़ाया चादर

13

गिरिडीह। गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड के खरगडीहा स्थित हिंदू मुस्लिम समुदाय के बीच सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतीक माने जाने वाले लंगटा बाबा के समाधि स्थल पर पौष पूर्णिमा के मौके सोमवार को चादरपोशी के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मेला में झारखंड के विभिन्न जिलो के अलावे बिहार, यूपी और बंगाल समेत अन्य इलाकों से बड़े पैमाने पर बाबा के अनुयायी पहुंचे और बाबा के समाधिस्थल पर चादरपोशी की। इस दौरान बाबा के समाधि स्थल पर चादर पोशी करने के लिए पुरूष और युवाओं के साथ साथ महिलाओं व युवतियों की भीड़ भी देखी गई। हालांकि बाबा के समाधिस्थल पर पहली चादर जमुआ थाना की ओर से चढ़ाई गई। जिसके बाद जमुआ विधायक मंजु कुमारी व खोरीमहुआ एसडीओ अनिमेश रंजन सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी चादरपोशी की।

इस दौरान भीड़ को देखते हुए भक्तों ने कतारबद्ध तरीके से मंदिर के अंदर जाने की व्यवस्था की गई थी। भक्त कतारबद्ध तरीके से बाबा के समाधिस्थल पर पहुंच चादरपोशी की। पहले पहर में जहां हिंदू समुदाय के भक्तों द्वारा चादरपोशी की गई। वहीं दूसरे पहर में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने बाबा के समाधिस्थल पर चादरपोशी करते दिखे।

भक्तो की भीड़ को देखते हुए जमुआ पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए थे। खुद खोरीमहुआ एसडीओ अनिमेष रंजन, एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद और जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार सुरक्षा को लेकर मुस्तैद दिखे।

वीडियो खबर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://youtu.be/t3ouycML06o

Comments are closed.