पोषण ट्रैकर में हुए बदलाव को लेकर सेविकाओं को किया गया प्रशिक्षित


गिरिडीह। बुधवार को गांवा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण ट्रैकर से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर महिला प्रवेक्षिका उमा ठाकुर नही सेविकाओं को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि सभी सेविकाओं को पोषण ट्रैकर में हुए बदलाव के बारे में बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पोषण ट्रैकर में सेविका समेत लाभुकों का ई केवाईसी एवं फोटो अपडेट करने की नई विधि का शुरूआत किया गया है। जिसे संचालन करने हेतु सेविकाओं को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है। मौके पर सेविका गुलशन आरा ज्योति देवी, आरती कुमारी, कल्याणी पाण्डेय, चंचला देवी समेत दर्जनों सेविका उपस्थित थी।

Comments are closed.